हरिद्वार में मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बाइकों और स्कूटियों में लगी आग को बुझाया। वहीं, भगवानपुर में कांवड़ियों के ट्रक में आग लगने से शिवभक्तों ने उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई।

कांवड़ियों के वाहन में लगी आग

हरिद्वार में पार्किंग में खड़े कांवड़ियों के 20 बाइक और स्कूटी आग लगने से जल गए। वहीं भेल मध्य मार्ग पर भी एक कांवड़िए की चलती बाइक में आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

मायापुर अग्निशमन केंद्र के अधिकारी प्रताप राणा ने बताया कि सुबह 2.50 बजे सूचना मिली कि चंडी पुल के पास खड्डा पार्किंग में खड़ी बाइकों और स्कूटियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मायापुर से दो फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने 13 बाइकों और तीन स्कूटियों में लगी आग को बुझाया। वहीं सोमवार सुबह 7.10 बजे पर अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना मिली कि पंतदीप पार्किंग में खड़ी बाइक में आग लग गई है।

वहीं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के भेल मध्य मार्ग पर फाउंड्री गेट के पास कांवड़ियों की चलती बाइक में अचानक आग गई। कांवड़ियों ने तुरंत बाइक से कूदकर जान बचाई। भेल की अग्निशमन इकाई के वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सड़क पर चलती बाइक में आग लग गई। पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे पतंजलि से आगे क्रिस्टल वर्ल्ड के पास बाइक में आग लग गई। इससे कुछ देर यातायात बाधित रहा। वहीं ऋषिकुल के पास हाईवे पर भी रविवार रात एक बाइक पर आग लग गई। बाइक पर कांवड़िया जा रहा था। दमकल की टीम ने आग बुझाई।

कांवड़ियों के ट्रक में लगी आग, भगदड़8

भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम चौली शाहबुद्दीनपुर के पास कांवड़ियों के ट्रक में आग लगने से शिवभक्तों ने उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि आग फैलने से पहले ही उसपर पानी डालकर काबू पा लिया गया था।

यमुनानगर हरियाणा निवासी राजपाल अपने साथियों के साथ ट्रक से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए आए थे। सोमवार दोपहर वह हरिद्वार से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम चौली शाहबुद्दीनपुर के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक की वायरिंग शॉर्ट होने के कारण धुआं निकलने लगा। धुआं निकलने से ट्रक में बैठे कांवड़िए घबरा गए।

आननफानन कांवड़ियों ने ट्रक से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच ट्रक में आग भी उठने लगी। कांवड़ियों ने आसपास लगे नल से पानी भरकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद कांवड़ियों ने ट्रक की मरम्मत कराई। इसके बाद वे रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand