विकासनगर से सांकरी मोटर मार्ग के चारधाम सड़क परियोजना में शामिल होने की उम्मीद जगी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र भेजा है।
बीते पांच जून को डामटा रिखाऊं खड्ड के पास एक बस खाई में जा गिरी थी। इसमें मध्य प्रदेश के 26 यात्रियों की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गत माह केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को विकासनगर से सांकरी मोटर मार्ग को ऑलवेदर में शामिल करने की मांग को लेकर पत्र लिखा था। विधायक का कहना था कि इस मार्ग के संकरा होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। विधायक ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उक्त मोटर मार्ग को चारधाम सड़क परियोजना में शामिल किए जाने की मांग की थी। विधायक की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी को पत्र भेजा है। पत्र में गडकरी ने लिखा है कि विधायक की मांग के संबंध में संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया है।