धर्मनगरी का माहौल शिवमय होने लगा है। गंगा घाटों से लेकर बाजारों तक हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। धर्मशालाओं और मंदिरों में भी कांवड़ियों की भीड़ दिखने लगी है। कंधे पर रखी रंग-बिरंगी कांवड़ के साथ महादेव का उद्घोष करते हुए कांवड़िए गंतव्यों की तरफ बढ़ रहे हैं। शनिवार को साढ़े चार लाख कावंड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरा।

श्रावण मास में धर्मनगरी कांवड़ियों से गुलजार है। भगवा वस्त्रधारी कांवड़ियों के जत्थे गंगा मैया में स्नान करने के बाद गंगाजल व कांवड़ पूजन कर अपने-अपने देवालयों की तरफ पैदल ही रवाना हो रहे हैं। हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर भोर से ही कांवड़ियों की भीड़ दिखने लगी है। ब्रह्मकुंड और मालवीय दीपघाट से कांवड़िए 24 घंटे कांवड़ में गंगा जलभरकर अपने धामों की तरफ रवाना हो रहे हैं।

इसके साथ ही मंदिरों में दर्शन भी किए जा रहे हैं। मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, दक्ष प्रजापति मंदिर, भारत माता मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ है। पंतदीप पार्किंग में लगे कांवड़ बाजार में भी कांवड़ियों की अच्छी भीड़ नजर आ रही है। हरकी पैड़ी से गंगा जल कांवड़ में लेकर कांवड़िए गगनहर पटरी मार्ग से जा रहे हैं। हरकी पैड़ी समेत प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस के जोनल व सुपर जोनल अफसर लगातार अन्य कर्मचारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand