योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि कृषि कानून को रद करना किसानों की समस्या का समाधान नहीं है। इस मसले पर सरकार और किसानों को मिलकर बीच का कोई रास्ता निकालना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के आंदोलन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे बचना होगा।
पतंजलि योगी पीठ के स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को बाबा रामदेव किसानों के आंदोलन संबंधी सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह जन्म से कृषक पुत्र हैं। कर्म और स्वभाव से कृषि और ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कृषि कानून रद करना समस्या का समाधान नहीं है। अन्नदाता किसान तथा सरकार के बीच कोई सहमति बननी चाहिए। कहा कि, किसानों के आंदोलन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे बचना होगा।
योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि कृषि कानून को रद करना किसानों की समस्या का समाधान नहीं है। इस मसले पर सरकार और किसानों को मिलकर बीच का कोई रास्ता निकालना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के आंदोलन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे बचना होगा।
पतंजलि योगी पीठ के स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को बाबा रामदेव किसानों के आंदोलन संबंधी सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह जन्म से कृषक पुत्र हैं। कर्म और स्वभाव से कृषि और ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कृषि कानून रद करना समस्या का समाधान नहीं है। अन्नदाता किसान तथा सरकार के बीच कोई सहमति बननी चाहिए। कहा कि, किसानों के आंदोलन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे बचना होगा
अब होगा शिक्षा क्रांति का नया शंखनाद
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी की क्रांति के बाद भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से अब शिक्षा क्रांति का नया शंखनाद करेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, आचार्यकुलम, वैदिक गुरुकुलम, वैदिक कन्या गुरुकुलम तथा पतंजलि गुरुकुलम आध्यात्मिक भारत की नींव रख रहे हैं। अब इस विदेशी शिक्षा, चिकित्सा, अपसंस्कृति तथा विदेशी उपनिवेशवाद से भारत को मुक्ति दिलाकर आर्थिक और सांस्कृतिक गुलामी से भारत को आजादी दिलाने की दिशा में और प्रखरता के साथ हम आगे बढ़ेंगे।