एडीजी अपराध और कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि कांवड़ियों और स्थानीय लोगों में किसी तरह का विवाद की स्थित पैदा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पुलिसकर्मियों ड्यूटी के समय आसपास के माहौल को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग, बाजारों, शहर के अंदरूनी क्षेत्रों को जोड़ने वाले रास्तों के पास सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी टीम अलर्ट मोड पर रहेगी।

बृहस्पतिवार को एडीजी वी. मुरुगेशन मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन के गंगा रिसोर्ट में पहुंचे। यहां उन्होंने टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जिले के क्षेत्र के सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर के पुलिस अधिकारियों को कांवड़ ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान तीनों जिलों की पुलिस के बीच तालमेल बहुत जरूरी है। तीनों जिलों के 800 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कांवड़ मेले में लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी और एसडीआरएफ है। कहा कि भीड़ बढ़ने पर जरूरत के अनुसार मुख्यालय से फोर्स मंगाई जाएगी।

एडीजी ने कहा कि कांवड़िए हमारे मेहमान हैं, हमें अपने मेहमानों से मधुर व्यवहार करना है। उन्होंने कहा कि अनुचित व्यवहार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुलभ यात्रा के साथ उनकी सकुशल वापसी को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग और यातायात संचालक की व्यवस्था में भी हमें फोकस रखना है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही कांवड़ मेला सफल होगा।
बैठक के दौरान एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, देहरादून की एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल, सीओ नरेंद्रनगर आरके चमोली, मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि सैनी, लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष कुंवर आदि उपस्थित रहे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand