मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश विदेश में विख्यात अद्वैत आश्रम मायावती का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए ध्यान लगाया। सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अद्वैत आश्रम आने का न्योता दिया है। आश्रम के स्वामी सुहृदानंद महाराज ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मायावती आश्रम में ध्यान करने के बाद चंपावत आते वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफिला रोककर बलाई नानीबोर पुल के पास से ककड़ी खरीदी। उनके साथ वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी थे।
सीएम ने फल विक्रेता फतेह सिंह बोहरा से ककड़ी, मूली, टमाटर की खेती के तरीके, पैदावार और बिक्री की जानकारी ली। फतेह सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में निजी क्षेत्र में नौकरी करने के बाद कोरोना काल में गांव आकर खेती कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चंपावत पहुंचे थे। इस दौरान कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि अफसर नई कार्य संस्कृति विकसित करें। वह न केवल कार्यालय और फील्ड में जिम्मेदारियों का निर्वहन करें बल्कि चंपावत जिले की अभिनव योजना तैयार करें। ऐसा करने से चंपावत जिला प्रदेश में तरक्की के पथ पर आगे बढ़ने के साथ मॉडल जिला बन सकेगा।

अधिकारी सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के फार्मूले पर काम करें। सीएम ने लोहाघाट के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के सर्वे और डीपीआर बनाने के पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।

धामी ने एनएच पर संवेदनशील और क्षतिग्रस्त 12 स्थलों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के साथ तीन साल के लिए ठेके से बाहर करने के निर्देश दिए।

वहीं, चंपावत से टनकपुर तक रोड शो के बाद पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्टेडियम में स्वागत कार्यक्रम भी हुआ।