सावन में काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का शृंगार और सुगम दर्शन महंगा होगा। श्रद्धालुओं को बाबा के सुगम दर्शन, मंगला आरती समेत चारों प्रहर की आरती के लिए तीन से चार गुना अधिक शुल्क देना होगा। सावन के सोमवार को होने वाले अलग अलग शृंगार के लिए श्रद्धालुओं को बीस हजार रुपये देने होंगे।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने दर्शन, पूजन, शृंगार और अभिषेक की सूची जारी करते हुए कहा कि सावन के सोमवार के दिन सुगम दर्शन करने का टिकट साढ़े सात सौ रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा जबकि सोमवार के अलावा अन्य दिनों में इस टिकट की कीमत पांच सौ रुपये रखी गई है।