लखीमपुर खीरी। बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए शिव भक्त रविवार को अपने घर लौट आए हैं। इससे घर और परिवार वालों में बेहद खुशी है।
अमरनाथ में बादल फटने की घटना को लेकर लोग बेहद चिंतित होकर घरवालों की सकुशल वापसी के लिए भोलेनाथ से मिन्नतें कर रहे थे। नगर निवासी राम मोहन गुप्त, अर्चना गुप्ता तीन जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर गए थे। सात जुलाई को बाबा बर्फानी के दरबार में बादल फटने वाली घटना के दिन यानी आठ जुलाई की प्रात: बाबा बर्फानी के दर्शन कर घटना से पहले ही वापसी कर चुके थे। इनके साथ गोला निवासी डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. सरिता गुप्ता, कपिल एवं शुभांशी पुरवार के सकुशल वापसी से नगर एवं परिवार के लोगों में खुशी है।