नैनीताल के रामनगर में हुए हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस और प्रशासन की टीम ने रिजॉर्ट में छापामारी की। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि रिजॉर्ट में पवन जैकब के नाम से एंट्री थी जिसके आगे प्लस सेवन फीमेल लिखा हुआ था। माना जा रहा है कि पवन जैकब इवेंट ऑर्गेनाइजर था और वही इन महिलाओं को डांस पार्टी के लिए लेकर आया था। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि रिजॉर्ट में डांस पार्टी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है जिसमें सारे राज छिपे हैं। रिजॉर्ट बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। इसकी जमीन के कागजात में भी कई खामियां थीं। इस पर प्रशासन ने रिजॉर्ट सील कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रामनगर में नदी के तेज बहाव में बही पर्यटकों की कार

साढ़े सुबह पांच बजे हुआ हादसा, डेढ़ बजे तक हो सकी मृतकों की पहचान
ढेला नदी में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हादसा हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल नाजिया को पानी से निकाला तो वह बेसुध थी। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीण अपने स्तर से कार से लोगों को निकालने में जुटी थी। सूचना पर करीब साढ़े छह बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई।

उत्तराखंड के रामनगर में हादसा
कार पत्थरों के बीच फंसी हुई थी। सभी नौ शव निकालने में करीब दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी। उससे पहले तक किसी को जानकारी नहीं थी कि कार में कितने लोग हैं और कहां के हैं। करीब 11 बजे जेसीबी से कार निकाली गई।
रामनगर में हादसा
उसके बाद कार में मिले कागजात और मृतकों के आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने कार स्वामी अमनदीप के परिजनों से बात कर उन्हें हादसे की सूचना दी। दोपहर डेढ़ बजे तक सभी मृतकों के बारे में स्थिति साफ हो सकी।
हादसा
मुआवजा दिलाने की होगी कार्रवाई : डीएम
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि ढेला नदी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाने और संबंधित क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand