नैनीताल के रामनगर में हुए हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस और प्रशासन की टीम ने रिजॉर्ट में छापामारी की। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि रिजॉर्ट में पवन जैकब के नाम से एंट्री थी जिसके आगे प्लस सेवन फीमेल लिखा हुआ था। माना जा रहा है कि पवन जैकब इवेंट ऑर्गेनाइजर था और वही इन महिलाओं को डांस पार्टी के लिए लेकर आया था। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि रिजॉर्ट में डांस पार्टी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है जिसमें सारे राज छिपे हैं। रिजॉर्ट बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। इसकी जमीन के कागजात में भी कई खामियां थीं। इस पर प्रशासन ने रिजॉर्ट सील कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

साढ़े सुबह पांच बजे हुआ हादसा, डेढ़ बजे तक हो सकी मृतकों की पहचान
ढेला नदी में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हादसा हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल नाजिया को पानी से निकाला तो वह बेसुध थी। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीण अपने स्तर से कार से लोगों को निकालने में जुटी थी। सूचना पर करीब साढ़े छह बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ढेला नदी में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हादसा हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल नाजिया को पानी से निकाला तो वह बेसुध थी। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीण अपने स्तर से कार से लोगों को निकालने में जुटी थी। सूचना पर करीब साढ़े छह बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कार पत्थरों के बीच फंसी हुई थी। सभी नौ शव निकालने में करीब दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी। उससे पहले तक किसी को जानकारी नहीं थी कि कार में कितने लोग हैं और कहां के हैं। करीब 11 बजे जेसीबी से कार निकाली गई।

उसके बाद कार में मिले कागजात और मृतकों के आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने कार स्वामी अमनदीप के परिजनों से बात कर उन्हें हादसे की सूचना दी। दोपहर डेढ़ बजे तक सभी मृतकों के बारे में स्थिति साफ हो सकी।

मुआवजा दिलाने की होगी कार्रवाई : डीएम
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि ढेला नदी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाने और संबंधित क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि ढेला नदी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाने और संबंधित क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल जिले केचोरगलिया क्षेत्र में शेरनाला व सूर्यानाला और कालाढूंगी क्षेत्र में मेथीसाह नाला है जहां पिछले वर्षों के दौरान बरसात में कई हादसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बरसात को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। बताया कि रपटों पर बरसात होने की स्थिति में बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि पंजाब, दिल्ली और नोएडा के पर्यटकों की कार शुक्रवार सुबह ढेला नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे में कार सवार छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें एक स्थानीय युवती भी शामिल है जबकि उसकी बहन घायल हुई है। करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से पत्थरों के बीच फंसी कार को नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय मृतक युवती और घायल महिला दोनों सगी बहनें हैं।