मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 14 से 26 जुलाई तक कांवड़ मेले में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण प्रमुख सचिव आरके सुधांशु करेंगे।

तैयारियों की समीक्षा करने हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी कांवड़ यात्रा व्यवस्थित संचालित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। इसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कांवड़ मेले से संबंधित जिलों के अधिकारियों को जोड़ा जाए। कांवड़ यात्रा मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने सुनिश्चित किए जाएं। कांवड़ पटरी पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। वन क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। कांवड़ यात्रा रूट के होटलों एवं दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा की जाए।समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव पीडब्लूडी आरके सुधांशु, एडीजीपी डॉ. वी मुरूगेशन, सचिव परिवहन अरविंद सिंह हयांकी, सचिव स्वास्थ्य राधिका झा, सचिव ऊर्जा आरएम सुन्दरम, सचिव एनके झा, सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, डीआईजी केएस नगन्याल, आयुक्त परिवहन रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव पयर्टन सी रविशंकर, अपर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति प्रताप सिंह शाह, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे।
60 हजार वाहनों के लिए बनीं 13 पार्किंग
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय नेकहा कि कांवड़ मेले के लिए 60 हजार वाहनों की क्षमता के लिए 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। विशेष परिस्थितियों के लिए तीन अतिरिक्त पार्किंग स्थल आरक्षित हैं। कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए मेला क्षेत्र में 12 सुपर जोन, 32 जोन एवं 134 सेक्टर बनाए हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में 17 अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना की गई है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand