आज वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। देर रात केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तैयारियों का जायजा लिया।

शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम से नई शिक्षा नीति का रोड मैप तैयार होगा। 2020 में बनी नीति के लागू होने के बाद अभी शिक्षण संस्थानों में किस तरह की कठिनाइयों, सुधार पर शिक्षामंत्री की मौजूदगी में शिक्षाविद विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही सुझावों को साझा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय समागम का उद्घाटन करेंगे। देर रात केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी में रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अंतिम समय की तैयारियों का जायजा लिया।
शिक्षा मंत्रालय के सात से नौ जुलाई तक समागम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और बीएचयू सह आयोजक हैं। सात से नौ जुलाई तक समागम में नई शिक्षा नीति से जुड़े अलग-अलग बिंदुओं पर विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईआईटी निदेशक, आईआईएम सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद चर्चा करेंगे। कुछ बड़े संस्थानों की ओर से अब तक शिक्षा नीति को लागू करने की रणनीति, तौर-तरीकों और सफलता की गाथाओं को भी साझा किया जाएगा। कुलपति, निदेशक को प्रस्तुतिकरण का भी मौका मिलेगा।
शिक्षामंत्री, यूजीसी चेयरमैन पहुंचे काशी
