कोरोनाकाल के दो साल बाद बिना किसी पाबंदी के शुरू होने जा रहे कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। विभाग की ओर से कांवड़ मेले में 17 स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। शिविरों में शिवभक्तों को 24 घंटे मुफ्त स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी।कोरोना संक्रमण के चलते दो साल कांवड़ यात्रा नहीं हो पाई थी। इस साल कोरोना संक्रमण से राहत मिलने से कांवड़ यात्रा कराई जा रही है। जिला प्रशासन यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जुटा हुआ है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कांवड़ यात्रियों के लिए चिकित्सा सेवाएं देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
विभाग की ओर से 17 स्वास्थ्य शिविर पूरे कांवड़ मेले में लगाए जाएंगे। जिसमें प्राथमिक जांच और उपचार के लिए दवा आदि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए विभाग ने टेंट आदि लगाने के लिए टेंडर कर दिए हैं। टेंडर लेने वालों को शिविर लगाने के लिए टेंट आदि की सभी व्यवस्थाएं अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक चिकित्सा शिविर में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड ब्याय तैनात रहेगा।
नारसन बॉर्डर तक लगेंगे शिविर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जाने वाले 17 शिविर हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पूरी कांवड़ पटरी मार्ग पर लगाए जाएंगे। जिसमें ज्वालापुर, कलियर, धनौरी, रुड़की, मंगलौर, नारसन बॉर्डर क्षेत्र तक शिविर लगाए जाएंगे।
एंबुलेंस भी रहेंगी तैनात
कांवड़ मेले में यदि किसी कांवड़ यात्री की हालत ज्यादा नाजुक होती है तो उसे अस्पताल तक लाने में एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है। ये एंबुलेंस कांवड़ मेले क्षेत्र में तैनात करने की तैयारी की जा रही है।
कांवड़ मेले में शिवभक्तों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सभी चिकित्सा शिविर शुरू कर दिए जाएंगे।
– डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह, सीएमओ, हरिद्वार