कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर ने बताया कि उप राज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा के बारे में तैयारियों की प्रेजेंटेशन दी। हम लोगों से यह भी कहा कि अपने-अपने कार्यकाल के दौरान आप लोगों ने यात्रा का संचालन किया है, अगर इसको बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव है तो बताइए।

श्रीनगर में राजनीतिक दलों के लोगों से बात करते एलजी

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर अमरनाथ यात्रा पर चर्चा की गई। एलजी ने सभी राजनीतिक दलों से यात्रा में सहयोग मांगा। दलों ने भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। राजभवन में हुई बैठक में प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा बैठक में नहीं पहुंची

चाय पर हुई चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पूर्व एमपी मुजफ्फर हुसैन बेग, अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींदर रैना, अवामी नेशनल कांफ्रेंस के मुजफ्फर शाह, जनता दल यूनाइटेड के जीएन शाहीन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के हकीम मोहम्मद यासीन, सीपीआईएम के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी और कांग्रेस के जीए मीर शामिल हुए। हालांकि पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बैठक में नहीं पहुंचे।

एलजी ने केवल अमरनाथ यात्रा को लेकर चर्चा की

बैठक के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रेसवार्ता कर कहा कि इस मुलाकात के दौरान एलजी ने केवल अमरनाथ यात्रा को लेकर चर्चा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींदर रैना ने कहा, एलजी ने सबसे अमरनाथ यात्रा में सहयोग देने की अपील की है। विरासत को संजोकर रखने और मजबूती देने को कहा। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आश्वासन दिया है कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लोग जिस तरह से इस सांस्कृतिक विरासत को हमेशा से आगे बढ़ाते हैं इस बार भी सेवा रूपी सहयोग दिया जाएगा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर ने फोन पर बताया कि उप राज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा के बारे में तैयारियों की प्रेजेंटेशन दी। हम लोगों से यह भी कहा कि अपने-अपने कार्यकाल के दौरान आप लोगों ने यात्रा का संचालन किया है, अगर इसको बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव है तो बताइए।

मीर ने कहा कि सब लोगों ने अपनी-अपनी राय दी। यह यात्रा शुरू से ही पारंपरिक भाईचारे की मिसाल रही है। स्थानीय लोग हमेशा हिंदू भाइयों की सेवा करते आए हैं। हाल ही में जो हालात खराब हुए थे। उसको लेकर सुरक्षा तंत्र अपना काम करेगा, लेकिन हमारी ओर से आश्वासन दिलाया गया कि इस यात्रा का स्वागत करेंगे और हर संभव सहयोग करेंगे।

मीर ने कहा कि प्रदेश में चुनावों, टारगेट किलिंग और राजनीतिक माहौल पर बात शुरू करने पर एलजी ने उनसे कहा कि अमरनाथ यात्रा का एक पड़ाव थोड़ा आगे बढ़ जाए, उसके बाद एक और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

सज्जाद गनी और महबूबा मुफ्ती बैठक से रहे दूर

इस बैठक में पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन नहीं पहुंचे। वह दिल्ली में थे। पीडीपी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी बैठक से दूरी बनाए रखी। पीडीपी की ओर से अपना पक्ष रखते हुए मीडिया सलाहकार सुहेल बुखारी ने कहा कि सुबह पार्टी अध्यक्ष को एक न्योता मिला, जिसमें लिखा गया था उन्हें एलजी द्वारा हाई-टी पर आमंत्रित किया जा रहा है।

इसके सिवाय उस पर कुछ नहीं लिखा गया था। बुखारी ने कहा कि क्या बैठक के लिए बुलाया गया है अगर हां तो एजेंडा क्या है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। जिन हालात से हम गुजर रहे हैं, ऐसे दौर में हाई-टी प्राथमिकता नहीं रखती।

बुखारी ने कहा एक और महबूबा मुफ्ती बुधवार सुबह अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सैयद की मजार पर फातिहा पढ़ने जाने वाली थीं, लेकिन सुरक्षा बलों ने नहीं जाने दिया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand