श्रीराम जन्मभूमि में इस समय राममंदिर की प्लिंथ, गर्भगृह व रिटेनिंगवाल का निर्माण एक साथ संचालित है। राममंदिर निर्माण के लिए भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं। ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक हर माह करीब एक करोड़ का दान मंदिर निर्माण के लिए नगदी सहित चेक, आरटीजीएस व ऑनलाइन माध्यमों से आ रहा है। राममंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पिछले साल 15 जनवरी मकर संक्रांति से 27 फरवरी तक पूरे देश में निधि समर्पण अभियान चलाया गया था। भक्तों ने दिल खोलकर दान किया, जिसके चलते इस अभियान में करीब 3400 करोड़ रुपये ट्रस्ट को प्राप्त हुए। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से भी करीब दो हजार करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है। ट्रस्ट सूत्रों की मानें तो अब तक राममंदिर निर्माण के लिए करीब 5500 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, हालांकि अंतिम आंकड़ा निधि समर्पण अभियान की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
राम मंदिर

ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि मंदिर निर्माण के लिए दान का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि भक्तों की श्रीराम व राममंदिर के प्रति इस कदर आस्था है कि जब कोरोना संक्रमण से पूरा देश रुक सा गया था, उस काल में भी मंदिर निर्माण के लिए दान आता रहा।
ram mandir ayodhya

बताया कि ट्रस्ट कार्यालय पर प्रतिदिन 50 हजार से लेकर एक लाख तक की नगदी दान के रूप में आ रही है। इसी तरह चेक, आरटीजीएस व ऑनलाइन माध्यमों से प्रतिदिन लाखों का निधि समर्पण आता है। हर माह कम से कम एक करोड़ का दान राममंदिर के लिए आ रहा है।

ram mandir ayodhya

ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रतिदिन करीब 10 हजार भक्त दर्शन को आते हैं।

ram mandir ayodhya

वीकेंड में यह संख्या दो गुनी तो पर्व व त्योहारों पर चार गुना हो जाती है। वहीं रामलला के चढ़ावे में भी वृद्धि हुई है। बताया कि पहले जहां प्रतिमाह 10 से 12 लाख का चढ़ावा आता था वहीं अब हर माह से 40 से 50 लाख का चढ़ावा आ रहा है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand