राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चमोली विभाग प्रचारक का दायित्व शरद, चमोली में प्रचारक राहुल, कर्णप्रयाग में प्रचारक जगदीप, रुद्रप्रयाग में प्रचारक सोमनाथ होंगे। जबकि अल्मोड़ा विभाग प्रचारक दायित्व इंद्रमोहन देखेंगे। अमित को रानीखेत काप्रचारक व भरत को बागेश्वर का प्रचारक बनाया गया है। नैनीताल विभाग प्रचारक के रूप में राजपुष्प जिम्मा संभालेंगे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तराखंड में सेवाएं दे रहे प्रचारकों के दायित्वों में बदलाव कर दिया है। नारायण को उत्तराखंड प्रांत का प्रचारक प्रमुख बनाया गया है, जबकि नरेंद्र को प्रांत सह बौद्धिक का दायित्व दिया गया है। भगवती को देहरादून विभाग प्रचारक, जितेंद्र को देहरादून दक्षिणी महानगर प्रचारक, राकेश को देहरादून उत्तरी महानगर प्रचारक, प्रभात को देहरादून विकासनगर प्रचारक नरेश को पुरोला का प्रचारक बनाया गया है।
पिथौरागढ़ विभाग प्रचारक का जिम्मेदारी विकास देखेंगे। नितिश को पिथौरागढ़ का प्रचारक, दीपक को डीडीहाट का व मनोज को चंपावत का प्रचारक बनाया गया है। अल्मोड़ा विभाग प्रचारक दायित्व इंद्रमोहन देखेंगे। अमित को रानीखेत काप्रचारक व भरत को बागेश्वर का प्रचारक बनाया गया है। नैनीताल विभाग प्रचारक के रूप में राजपुष्प जिम्मा संभालेंगे। इनके अलावा नैनीताल में प्रचारक का दायित्व कमल, हल्द्वानी में कमल, ऊधमसिंहनगर में जितेन्द्र व काशीपुर में प्रचारक की जिम्मेदारी सौरभ को दी गई है।