कला कभी किसी की मोहताज नहीं होती है। कला को तराशने के लिए एक अच्छे कलाकार की जरूरत होती है। ऐसे ही जुनूनी कलाकार जेलम निवासी दिनेश लाल भी हैं। दिनेश लाल अपनी कारीगरी से नित नए प्रयोग के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार दिनेश सोशल मीडिया में मां चंद्रबदनी मंदिर के शानदार मॉडल के लिए चर्चाओं में है।कारीगर दिनेश लाल ने 32 दिन में लकड़ी का 14 इंच ऊंचा, 17 इंच लंबा और 17 इंच चौड़ा मां चंद्रबदनी का मॉडल तैयार किया है। शानदार तरीके से बनाया गया मॉडल सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दिनेश लाल ने 2009-10 से लकड़ी से विभिन्न तरह के मॉडल बनाने शुरू किए थे। वह अब तक पारंपरिक तिबार वाले घर, केदारनाथ मंदिर, पारंपरिक रौड़ी, ढोल दमाऊं, रणसिंगा, मसकबीन, परेड़ा, धान कूटती महिला, घराट आदि बेहतरीन मॉडल बना चुका है। दिनेश मॉडल तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया में शेयर करते हैं और देखकर खरीद लेते हैं। उनके बनाए गए मॉडल अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर देश के कई महत्वपूर्ण लोगों को भेंट किए जा चुके हैं।
दिनेश लाल ने वर्ष 2006-08 तक दुबई में होटल में नौकरी की। वहां दिनेश को मात्र 25 हजार वेतन मिलता था, लेकिन वर्तमान में वह अपने घर में ही 12 से 15 हजार रुपये महीना कमा रहे हैं। वह कहते हैं कि स्वयं के काम में भले पैसे कम मिल रहे हैं, लेकिन अपने घर गांव में रहने का मौका मिल रहा है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने दिनेश लाल की कलाकारी की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने पारंपरिक कला को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साथ ही यहां की धार्मिक और पारंपरिक वस्तुओं को नए सिरे से मंच दे रहे हैं।