मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा अनुसार वर्ष 2025 में राज्य के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ एवं बदरीनाथ को मास्टर प्लान तैयार कर विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जीएसटी प्रतिपूर्ति जारी रखने का अनुरोध किया। केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए जीएसटी मुआवजे का प्रावधान किया था। 30 जून को यह सुविधा खत्म हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आर्थिक संसाधन सीमित हैं, इसे देखते हुए जीएसटी प्रतिपूर्ति की अवधि बढ़ाई जाए। राज्यों को राजस्व सुरक्षा देने के लिए पांच वर्षों तक के लिए जीएसटी की क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की गई थी, लेकिन संरचनात्मक परिवर्तन, न्यून उपभोग आधार, राज्य में सेवा का अपर्याप्त आधार सहित अन्य कारणों से जीएसटी लागू होने के उपरांत राज्य के राजस्व में अपेक्षित वृद्धि दर्ज नहीं की जा सकी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर लोहाघाट के समीप स्थित मायावती आश्रम आने का न्योता दिया।
फार्मास्यूटिकल संस्थान की शाखा खोलने का अनुरोध किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश के फार्मास्यूटिकल हब के रूप में उभर रहा है। भारत में कुल उपभोग होने वाली दवाओं में उत्तराखंड राज्य में स्थापित औषधि निर्माण इकाइयों की लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राज्य में 300 से अधिक फार्मास्यूटिकल निर्माण इकाइयां हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की शाखा खोली जाए। इसके स्थापित होने से फार्मास्यूटिकल शोध को बढ़ावा मिलेगा। उक्त संस्थान की स्थापना के लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।
पिथौरागढ़ एयर स्ट्रिप पर हवाई सेवा शुरू हो
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में एयरस्ट्रिप से फिक्सडविंग (वायुयान) हवाई सेवा संचालित किए जाने के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के शीघ्र एवं सुचारु संचालन के लिए संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया।