8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल-कालेज एवं शिक्षण संस्थानों में योग उत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय डॉ. सुनील कुमार जोशी एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी एवं कालेज प्रबंधन के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि, योगी रजनीश एवं कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा के सानिध्य में योग आयोजन हुआ।उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम हुए। अन्नया भटनागर एवं उनकी टीम की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुक्त कर दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में मुकेश चन्द्र भट्ट को प्रथम स्थान प्राप्त मिला। संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. संजय माहेश्वरी ने किया।
गुरुकुल महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास किया। मुख्याधिष्ठाता सोमप्रकाश चौहान और सहायक मुख्याधिष्ठाता अभिषेक आर्य ने कहा कि शरीर को मजबूत बनाने और बीमारियों को दूर करने के लिए योग जरूरी है। इस अवसर पर राकेश कुमार शर्मा, जगदीश चन्द्र पांडे, बच्ची राम शर्मा और हेम जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे। स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में योग शिविर आयोजन हुआ। संस्थान के महानिदेशक प्रो एससी धमीजा ने कहा कि योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर निदेशक डा. जयलक्ष्मी, डीन एकेडमिक डॉ. राहुल कुमार, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, दीप्ती चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।
महिला विद्यालय डिग्री कालेज कनखल में सचिव डॉ. वीणा शास्त्री ने छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के साथ योग की जानकारी साझा की। प्राचार्या प्रो गीता जोशी ने कहा कि योग एवं संगीत का एक-दूसरे से अटूट संबंध हैं। एईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में छात्र एवं शिक्षणगणों ने योग किया। योग शिक्षक डॉ. मोनिका शर्मा द्वारा योगासन कराया। चेयरमैन संदीप चौधरी ने कहा कि योग करने से स्वस्थ शरीर के साथ साथ मानसिक एवं आत्मिक लाभ भी मिलता है।
डीएवी जगजीतपुर में जिला युवा पदाधिकारी हिमांशु सिंह, जिला एनएसएस समन्व्यक डॉ. एसपी सिंह, रोहन सहगल एवं अमित कुमार दानी की मौजूदगी में योग आयोजन हुआ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगजीतपुर में शिक्षक और बच्चों ने योग किया। प्रधानाचार्य अनिल सिंह और अनुदेशक एवं योग प्रशिक्षक शैलेंद्र सिंह कांबोज ने योगासन एवं प्राणायाम कराया।