काठापीर मेले को बदनाम करने की नीयत से पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का फर्जी वीडियो वायरल कर दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर वह फर्जी निकला है। उक्त घटना किसी और स्थान की है। जिस फेसबुक आईडी से उक्त वीडियो जारी किया गया। वह शौकिन निवासी सिदडू, कोतवाली लक्सर की है।

पुलिस ने काठापीर मेले में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पदार्था गांव में जंगल किनारे स्थित दरगाह काठापीर में 13 से 17 जून तक पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मेले की ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद चला रहा है
इसी कारण हाईकोर्ट ने काठापीर मेले की दोनों कमेटियों को भंग कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश पर प्रशासन को मेले का ठेका छोड़ने और मेले को सकुशल संपन्न कराने के आदेश दिए थे। जिस पर प्रशासन की ओर से काठापीर मेले को सकुशल सम्पन्न कराया गया है।
इसके बावजूद एक पक्ष के युवक ने काठापीर मेले को बदनाम करने की नीयत से पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का फर्जी वीडियो वायरल कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर वह फर्जी निकला है। उक्त घटना किसी और स्थान की है। जिस फेसबुक आईडी से उक्त वीडियो जारी किया गया। वह शौकिन निवासी सिदडू, कोतवाली लक्सर की है। आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।