बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की संख्या 15 लाख से अधिक पहुंच गई है। हालांकि मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के चलते तीर्थयात्रा में थोड़ी कमी आ गई है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 18 जून को बदरीनाथ धाम और केदारनाथ में दर्शनों के लिए पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 1505375 पहुंच गई है। शनिवार को बदरीनाथ और केदारनाथ में बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से पंजीकरण करने के बाद ही तीर्थयात्रा शुरू करने की अपील की है। पंजीकरण के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश बस टर्मिनल पर एसडीआरएफ की ओर से ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में शनिवार को शाम चार बजे तक 9676 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए हैं, जबकि तीर्थयात्रा शुरू होने से अभी तक 769595 तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, केदारनाथ में शनिवार को 8213 तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। अभी तक केदारनाथ में 735780 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों का पुण्य अर्जित कर चुके हैं।हेमकुंड पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पहुंची एक लाख से अधिक
हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए भी तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार तक हेमकुंड साहिब में 107364 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि तीर्थयात्री पैदल और हेलीकॉप्टर से हेमकुंड साहिब के दर्शनों को पहुंच रहे हैं