बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार को जोशीमठ से सेलंग तक करीब तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इसमें यात्रियों के सैकड़ों वाहन फंस गए। इस दौरान बारिश भी हो रही थी, जिससे तीर्थयात्रियों ने अपने वाहनों में बैठकर ही जाम खुलने का इंतजार किया। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सेलंग से जोशीमठ तक बदरीनाथ हाईवे काफी संकरा है। हेलंग से मारवाड़ी तक बदरीनाथ हाईवे का बाईपास मार्ग प्रस्तावित होने के कारण यहां हाईवे चौड़ीकरण का काम नहीं हो पाया है। इससे अक्सर इस एरिया में जाम की समस्या आ रही है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे से सेलंग के पास झड़कुला में जाम लगना शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। झड़कुला से करीब तीन किमी जोशीमठ के पास टीसीपी तिराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जबकि झड़कुला से पीछे भी करीब इतनी ही लंबी लाइन थी। दोपहर से यात्री जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे, वहीं बारिश के चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस की ओर से कई वाहनों को नृसिंह मंदिर मार्ग पर पार्किंग किया गया और बदरीनाथ से लौटने वाले वाहनों को नगर क्षेत्र में जगह-जगह रोक दिया गया। इसके बाद सांय पांच बजे तक जाम को खुलवाया जा सका।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand