वीकेंड पर तीर्थनगरी में लगने वाले जाम से पर्यटक, तीर्थ यात्री और स्थानीय लोगों को निजात नहीं मिल रही है। शनिवार का दिन शुरू होते ही तीर्थ नगरी की सड़कों पर सुबह से लेकर देरशाम तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। जाम से निजात पाने के लिए पर्यटक और स्थानीय लोग आंतरिक मार्गों का सहारा लेते दिखे। लेकिन उन आंतरिक मार्गों पर भी दिन भर वाहनों का अधिक दबाव बना रहा।
शनिवार को योगनगरी में राफ्टिंग और कैंपिंग के शौकीनों की भीड़ उमड़ी। नेपाली फार्म से लेकर तपोवन तक दिनभर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। वाहनों की भीड़ कम करने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले कई वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला होते हुए देहरादून रोड रानीपोखरी से नटराज और यहां से सीधे भद्रकाली की ओर मोड़ना पड़ा। इसके अलावा श्यामपुर फाटक से श्यामपुर चौकी, नटराज चौक, भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड़, तपोवन बाईपास होते हुए निकले। मुख्य बाजार की ओर जाने वाले वाहनों से कोयलघाटी, पुरानी चुंगी, घाट चौक, देहरादून तिराहा, आईएसबीटी रोड, चंद्रभागा पुल, भैरव मंदिर, कैलाश गेट, खारास्रोत, शिवानंद गेट तक दिनभर वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। गनीमत यह रही कि शनिवार को मौसम परिवर्तन के कारण पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। शाम ढलते ही तपोवन, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम के होटल और हेंवल घाटी और शिवपुरी क्षेत्र में संचालित कैंप पर्यटकों से फुल हो गए।