चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सात हजार पंजीकरण पर बुधवार को मात्र 1800 तीर्थ यात्रियों ने चारधाम जाने के लिए पंजीकरण कराया।

चारधाम यात्रा पर जाने के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। बुधवार को सात हजार के स्लॉट पर मात्र 1800 तीर्थ यात्रियों ने आईएसबीटी परिसर में अपना पंजीकरण कराया। सुबह पांच बजे से पंजीकरण काउंटर पर तीर्थ यात्रियों की लाइन लग गई थी।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सात हजार पंजीकरण पर बुधवार को मात्र 1800 तीर्थ यात्रियों ने चारधाम जाने के लिए पंजीकरण कराया। अब धीरे-धीरे चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है।
वहीं चारधाम यात्रा के लिए परिवहन निगम की 11 बसें बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुईं। जिनमें 383 यात्री सवार थे। रोडवेज के एजीएम पीके भारती ने बताया कि बुधवार को पांच बसें बदरीनाथ और छह बसें केदारनाथ के लिए रवाना हुईं। जिनमें 383 तीर्थ यात्री सवार थे।
20 लाख 77 हजार तीर्थ यात्री पहुंचे चारधाम
बीते तीन मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। यात्रा में मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी। अब तक 20 लाख 77 हजार तीर्थ यात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन के कर चुके हैं।