चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सात हजार पंजीकरण पर बुधवार को मात्र 1800 तीर्थ यात्रियों ने चारधाम जाने के लिए पंजीकरण कराया।

chardham yatra

चारधाम यात्रा पर जाने के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। बुधवार को सात हजार के स्लॉट पर मात्र 1800 तीर्थ यात्रियों ने आईएसबीटी परिसर में अपना पंजीकरण कराया। सुबह पांच बजे से पंजीकरण काउंटर पर तीर्थ यात्रियों की लाइन लग गई थी।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सात हजार पंजीकरण पर बुधवार को मात्र 1800 तीर्थ यात्रियों ने चारधाम जाने के लिए पंजीकरण कराया। अब धीरे-धीरे चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है।
वहीं चारधाम यात्रा के लिए परिवहन निगम की 11 बसें बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुईं। जिनमें 383 यात्री सवार थे। रोडवेज के एजीएम पीके भारती ने बताया कि बुधवार को पांच बसें बदरीनाथ और छह बसें केदारनाथ के लिए रवाना हुईं। जिनमें 383 तीर्थ यात्री सवार थे।

20 लाख 77 हजार तीर्थ यात्री पहुंचे चारधाम 
बीते तीन मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। यात्रा में मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी। अब तक 20 लाख 77 हजार तीर्थ यात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन के कर चुके हैं।

श्री बदरी केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे। जहां गंगोत्री धाम तीन लाख 73 हजार 789 और यमुनोत्री धाम में दो लाख 83 हजार तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। यहां अब तक सात लाख 14 हजार 61 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले थे। यहां अब तक सात लाख 19 हजार 599 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा 22 मई को श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे। जहां अब तक 88 हजार 999 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। कहा मौसम सामान्य होने के कारण तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी।

इन धामों में पहुंचे तीर्थ यात्री
बदरीनाथ- सात लाख 19 हजार
केदारनाथ- सात लाख, 14 हजार
गंगोत्री-  तीन लाख  73 हजार
यमुनोत्री- दो लाख 83 हजार
श्री हेमकुंड साहिब- 88 हजार

चारधाम तीर्थयात्रियों को मिलेगा एक लाख का बीमा कवर
चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को पहली बार एक लाख का बीमा कवर दिया गया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री परिसर में यदि तीर्थयात्री किसी भी दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होती है तो मानव उत्थान सेवा समिति के सहयोग से मंदिर समिति बीमा की सुविधा देगी। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री के प्रयासों से तीर्थयात्रियों को बीमा कवर की सुविधा मिली है। मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से बीमा का प्रीमियम युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को दिया गया है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी जोशीमठ, उखीमठ, बड़कोट (यमुनोत्री), भटवाड़ी (गंगोत्री) को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मंदिर परिसर क्षेत्र में किसी दुर्घटना पर यह बीमा कवर दिया जाएगा। पत्र में बीमा राशि के भुगतान के संबंध में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को सूचित करने को कहा गया है। बीमा राशि का भुगतान मंदिर समिति के माध्यम से युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से दिया जाएगा।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand