पंतनगर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई पवन हंस लिमिटेड की हेली सेवा को ग्रहण लग गया है। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस लिमिटेड प्रबंधन ने इस हेली सेवा को सात जून से बंद कर दिया है। इस हेली सेवा के बंद होने से गढ़वाल-कुमाऊं के बीच आवागमन करने वाले हवाई यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है।
आठ अक्तूबर 2021 को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा शुरू की गई थी। इसमें पवन हंस लिमिटेड कंपनी का छह सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं दे रहा था। यह हेलीकॉप्टर देहरादून से सुबह नौ बजे उड़ान भरकर हल्द्वानी, फिर पंतनगर और पंतनगर से पिथौरागढ़ पहुंचता था। वापसी में पिथौरागढ़ से पंतनगर, फिर हल्द्वानी और अंत में देहरादून पहुंचता था। इसका देहरादून से हल्द्वानी के बीच किराया 5683 रुपये और पंतनगर से पिथौरागढ़ का किराया 4625 रुपये निर्धारित था।इस हेली सेवा के पहले दिन देहरादून से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने यात्रियों का स्वागत और पिथौरागढ़ जा रहे यात्रियों को विदाई देते हुए कहा था कि यह हेली सेवा गढ़वाल व कुमाऊं के बीच यात्रियों के लिए सेतु का कार्य करेगी लेकिन पवन हंस की ओर से इस हेली सेवा को सात जून से बंद कर दिया गया है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि केदारनाथ मार्ग पर जरूरत को देखते हुए हेलीकॉप्टर को इस हवाई मार्ग पर लगाया गया है। केदारनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद फिर से इस रूट पर हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
पवन हंस लिमिटेड की देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच संचालित हेली सेवा बीती सात जून से बंद चल रही है। सेवा बंद होने के कारण की जानकारी नहीं है। यह हेली सेवा पहले भी एक-दो बार बाधित हो चुकी है।
– राजीव पुनेठा, डायरेक्टर, पंतनगर एयरपोर्ट