प्रयागराज, जेएनएन। पंजाब के ‘मक्के की रोटी-चने का साग, राजस्थान के ‘दाल, बाटी और चूरमा, गुजरात के ‘थेपला व ढोकला जैसे लजीज व्यंजनों का स्वाद अबकी आपको माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में भी मिलेगा। वहां पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे फूड कोर्ट में एक-दो नहीं बल्कि देश के हर प्रदेश के विख्यात व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। मकर संक्रांति से पहले फूड कोर्ट तैयार हो जाएगा।
पहली बार माघ मेला में फूड कोर्ट
- संगम तीरे त्याग, तपस्या व समर्पण के प्रतीक माघ मेला में लाखों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पर्यटन विभाग ने पहली बार माघ मेला में फूड कोर्ट बनाने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि इसमें 34 स्टाल लगेंगे। परेड ग्राउंड में बनने वाले फूड कोर्ट के हर स्टाल पर देश के अलग राज्यों के व्यंजन खाने को मिल सकेंगे । फूड कोर्ट के प्रभारी पर्यटन विभाग के होटल इलावर्त के वरिष्ठ प्रबंधक डीपी सिंह इस बारे में बताते हैं कि 14 जनवरी से पहले सारे स्टाल लग जाएंगे। इसमें विभिन्न प्रदेशों का व्यंजन एक स्थान पर मिलेंगे। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के नियमों पर अमल करते हुए उत्कृष्ट खान-पान मुहैया कराया जाएगा।