मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दून में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के रविवार को भी बिजली कटौती पसीने छुड़ाएगी।

गर्मी, देहरादून
जून की गर्मी लगातार रिकॉर्ड बनाती जा रही है। हल्द्वानी में तीन जून से अब तक चौथी बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं ऋषिकेश का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हल्द्वानी में  इससे पहले तीन और चार जून को तापमान 40 डिग्री पर था जबकि छह जून को सर्वाधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले 22 जून 2018 को तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था।
शनिवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का 29.1 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।पिछले कई सालों का रिकॉर्ड देखें तो जून माह में 13 जून 2012 को तापमान 42 डिग्री पहुंचा था। फिर 22 जून 2018 में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पर्वतीय क्षेत्र मुक्तेश्वर में भी अधिकतम तापमान 2015 में 30.2 डिग्री सेल्सियस था जो शनिवार को 29 डिग्री पार कर गया है। गर्मी के कारण लोग दोपहर को बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। गर्मी की मार के कारण दिन के समय वाहनों का आवागमन भी कामी कम हो गया है।

पारा 42 के पार, गर्मी से लोग बेहाल

ऋषिकेश योगनगरी में पारा 40 डिग्री से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है। गर्मी से हाल बेहाल है। भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। शनिवार को ऋषिकेश का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह आठ बजे से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। जैसे जैसे सूरज चढ़ता गया, वैसे वैसे गर्मी भी बढ़ती चली गई। दोपहर 12 बजे तक हाल यह था कि बाजारों और सड़कों पर गिने चुने लोग ही आवाजाही करते नजर आए। ये भी वे लोग थे, जिनको जरूरी कामों से घर से बाहर निकलना पड़ा।  कई लोगों ने गंगा में घंटों अठखेलियां कर गर्मी से राहत पाई। शाम पांच बजे जब सूरज के तेवर ढीले पड़े तो लोग घरों से बाहर निकले। इस बीच शाम करीब पांच बजे कुछ बूंदाबांदी हुई। इससे कुछ राहत नहीं मिली। फिर उमस बढ़ने के साथ गर्मी शुरू हो गई।

शाम को बारिश संग चली धूल भरी आंधी

शहर और आसपास के कई क्षेत्रों में शनिवार को शाम धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को जहां गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं रात को फिर कुछ देर के लिए हुई बारिश ने मौसम को और खुशनुमा कर दिया। रात को हुई बारिश ने पिछले कई दिनों से मौसम की तपिश झेल रहे लोगों को राहत दी। शनिवार को दोपहर बाद तक मौसम में तपिश बनी रही। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे तापमान में शनिवार को कुछ कमी अवश्य दर्ज की गई, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज धूल भरी आंधी और बारिश के कारण कई जगह पेड़ों की टहनियां गिर गई, तो कई जगह छतों से टिन और तिरपाल भी उखड़ गए।

तेज हवाएं चलने के आसार

आंधी और बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में कई देर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दून में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, जबकि राज्य के कुछ स्थानों में दिन के समय तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

आज भी पसीने छुड़ाएगी बिजली कटौती

प्रदेश में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के रविवार को भी बिजली कटौती पसीने छुड़ाएगी। शनिवार को देहरादून के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व पर्वतीय जिलों में बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ा। मांग के सापेक्ष बिजली की उपलब्धता न होने पर कई क्षेत्रों में कटौती की जा सकती है। वर्तमान में राज्य और केंद्रीय पूल से 47.45 मिलियन यूनिट बिजली की उपलब्धता है, जबकि तापमान बढ़ने से बिजली की मांग 50 मिलियन यूनिट पार हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है।

बिजली की मांग 50.29 मिलियन यूनिट तक रहने का अनुमान

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के 12 जून को प्रदेश में बिजली की मांग 50.29 मिलियन यूनिट तक रहने का अनुमान है जबकि राज्य और केंद्रीय पूल से 47.45 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध रहेगी। बिजली की शेष कमी 2.84 मिलियन यूनिट को पूरा करने के लिए इनर्जी एक्सचेंज से खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता न होने से कटौती की जा रही है। शनिवार को भी प्रदेश के कई स्थानों पर बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी में खासी परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार को भी मांग के अनुसार बिजली उपलब्ध नहीं हुई तो कटौती की जा सकती है। यूपीसीएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार का कहना है सरकार के दिशा-निर्देश में विकट परिस्थितियों में भी उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जा रही है। मांग के अनुरूप से बिजली उपलब्धता के लिए एनर्जी एक्सचेंज से खरीद की जा रही है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand