पौखार के पास एक यूटिलिटी खाई में गिरने में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को पिलखी अस्पताल लाया गया है। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय बताए गए हैं।

घनसाली बाजार से सौड़ गांव लौट रहे एक यूटिलिटी वाहन के खाई में गिरने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती किया गया है। घटना के बाद सौड़ गांव में मातम पसरा हुआ है।
सौड़ गांव के लोग घर का सामान खरीदने के लिए बृहस्पतिवार को घनसाली बाजार आए थे। बाजार से लौटते वक्त दोपहर करीब दो बजे यूटिलिटी वाहन घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार गांव के समीप 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। पौखार गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी भेजा गया। घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि दुर्घटना में लक्ष्मी प्रसाद (66) पुत्र ब्रह्मी दत्त, प्रताप सिंह (44) पुत्र भगवान सिंह, गुणानंद (65) पुत्र चिंतामणि, बिहारी लाल (65) पुत्र श्योला लाल, हेमा देवी (50) पत्नी चंद्र सिंह सभी निवासी सौड़ गांव की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल वाहन चालक बचल सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी बडुवा गांव, विजय राम पुत्र केवल राम, राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह दोनों निवासी सौड़ को पिलखी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ड्राइवर के नशे में होने की आशंका
पिलखी अस्पताल के प्रभारी डा. श्याम विजय ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया ड्राइवर के नशे में होेने की आशंका है और उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि घटना की तकनीकी जांच और घायलों से पूछताछ के बाद दुर्घटना के कारण का पता चल पाएगा। दुर्घटना स्थल पर सड़क काफी चौड़ी है। विधायक शक्ति लाल शाह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने पिलखी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।