प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज का माघ मेला अब जल्द ही पूरी तरह से लगने वाला है। कोरोना वायरस संक्रमण काल होने के बावजूद अनुमान है कि लाखों लोग देश भर से संगम में डुबकी लगाने आएंगे। ऐसे में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गंगा और यमुना के जल की जांच कर रहा है। टीम ने गंगा के दो घाटों और यमुना के एक घाट का निरीक्षण कर नमूने एकत्रित किए। इन नमूनों की जांच से पता चलेगा कि जल में कितनी निर्मलता है। इसके बाद माघ मेला के दौरान स्नान करने के लिए आने वाले लोगों को साफ जल मुहैया कराने का प्रयास होगा।
नदियों के जल की गुणवत्ता को लेकर की जा रही जांच
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि माघ मेले को लेकर नदियों के पानी की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। गंगा और यमुना के पानी से नमूने लिए। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं, दूसरी टीम ने शहर के नालों और सीवरेज की भी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जांच में नाले मानक के अनुरूप पाए गए हैं। इस दौरान टीम में डॉ. आरबी सिंह, शिवम सिंह, रामजश आदि मौजूद रहे।