क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक सुरेश चौहान को लिखा पत्र ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत सुक्खी से झाला बैंड तक गंगोत्री हाईवे पर टनल बाइपास का विरोध तेज…उपला टकनौर घाटी के चार गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से बाइपास और टनल के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है। रद्द न करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि टनल बनी तो उससे गांव मुख्य सड़क से कट जायेगा। जिससे सैन्य क्षेत्र की गतिविधियां भी प्रभावित होंगी। ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत सुक्खी से झाला बैंड तक गंगोत्री हाईवे पर टनल बाइपास का विरोध तेज होने लगा है।ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को एक पत्र लिखकर सैन्य व स्थानीय हितों को ध्यान में रखकर शासन प्रशासन स्तर पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। पुराने रूट से ही सड़क चौड़ीकरण की मांग करते हुए ग्रामीणों ने भविष्य में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। विधायक को लिखे पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में टनल खोदने का सीमांतवासी पिछले 22 वर्षों से विरोध करते आ रहे हैं। क्षेत्र में टनल के अलावा और भी कई विकल्प मौजूद हैं। जिस पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर विचार किया जा सकता है। सुक्खी की प्रधान रेखा देवी ने बताया कि सुक्खी टॉप बाइपास या टनल गुजरने से सुक्खी, जसपुर, पुराली व झाला मुख्य मार्ग से कट जाएंगे। ऑलवेदर रोड से वंचित रखे जाने पर ये गांव खासे प्रभावित होंगे। विधायक को भेजे पत्र में मोहन सिंह, सुरजा देवी, बीना, हरीश राणा, जितेंद्र राणा, भारती, माधवेंद्र आदि ने हस्ताक्षर किए है। इस मांग को लेकर बीते सोमवार को ग्रामीणों ने सुक्खी के पास हाईवे पर सांकेतिक धरना भी दिया था।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand