माघ मेला क्षेत्र के काली मार्ग उत्तरी पटरी तुलसी चौराहा के पास टीकरमाफी आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी का शिविर लगेगा। मंगलवार को स्वामी हरिचैतन्य व योगी हर्षचैतन्य ब्रह्मचारी ने मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से भूमि पूजन किया। आचार्य लालजी ओझा के आचार्यत्व में वैदिक ब्राह्मणों ने पूजन कराया। पूजन करके मां गंगा से कोरोना संक्रमण का खात्मा करने की कामना की गई। हर्षचैतन्य ने बताया कि संतों का सम्मेलन आयोजित करके देश की धार्मिक, आर्थिक, सीमा सुरक्षा व सामाजिक चुनौतियों पर चर्चा होगी। इसके अलावा गोहत्या, नदियों में बढ़ता प्रदूषण, पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरे पर भी चर्चा होगी। उसका प्रस्ताव पारित करके केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।