विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि संत समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अपना संदेश देते हैं। संत ही हमारे समाज की धरोहर…
विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि संत समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अपना संदेश देते हैं। संत ही हमारे समाज की धरोहर हैं।
सोमवार को हरिपुर कलां स्थित हरिसेवा आश्रम ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में संत सम्मेलन हुआ। संत सम्मेलन में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने संतों का आशीर्वाद लिया। कहा कि संत किसी एक जाति व समुदाय के नहीं, बल्कि समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अपना संदेश देते हैं। ये पुण्य आत्माएं समाज को बुराइयों से मुक्त करने के लिए अपना जीवन खपा देती हैं। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा जनसेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान संत समाज ने विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी का सम्मान भी किया गया। मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, महेंद्र रघु मणि, जगतगुरु राजराजेश्वर, महामंडलेश्वर ललितानंद, महंत कमल दास, हरिचेतनानंद महाराज, अचोता नंद महाराज, शिवानंद महाराज, जोगितानंद महाराज आदि उपस्थित रहे।