चारधाम यात्रा में 31 मई को केदारनाथ में उतरते समय एक हेलीकॉप्टर लड़खड़ा गया गया था। जिसके बाद डीजीसीए ने चॉपर पायलटों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। मामाले की जांच भी की जा रही हैउत्तराखंड के केदारनाथ में 31 मई को उतरते समय थम्बे एविएशन का एक हेलीकॉप्टर हेलीपैड से टकरा कर उछल गया और 270 डिग्री मुड़ गया। इसके बाद डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर के पायलटों के लिए एक परामर्श जारी किया है।

इसमें निर्देश दिया गया है कि जब कभी उतरने के दौरान पीछे से तेज गति हवा बह रही हो, तो पायलट सावधानी बरतें। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि 31 मई को बेल 407 हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय अनियंत्रित हो गया। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर अस्थिर हालत में हेलीपैड की ओर आया। इसे स्पर्श करने के दौरान जमीन से जोर से टकराया। कुछ ऊपर उठा और 270 डिग्री मुड़ गया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand