माघ मेला के परेड ग्राउंड में विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत का शिविर लगाया जाएगा। मंगलवार को शिविर का भूमि पूजन हुआ। पूर्व के वर्षों में विहिप के शिविर में राम मंदिर निर्माण समेत अनेक मुद्दों पर निर्णय होते रहे हैं। इस बार भी मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान आदि बिंदुओं पर चर्चा होगी। भूमि पूजन के मौके पर परिषद के नेताओं ने कहा कि शिविर में कोरोना संक्रमण की बाबत जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।इस बार कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा। हर वर्ष शिविर में बच्चों के यज्ञोपवित संस्कार होते रहे हैं लेकिन इस बार यह कार्यक्रम भी नहीं होगा। वैदिक विद्यालय का शिविर भी नहीं लगेगा। वेद विद्यालय के आचार्य पंकज एवं दीक्षांत पांडेय ने भूमि पूजन कराया। इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, विमल प्रकाश, दिवाकर त्रिपाठी, शंकर देव त्रिपाठी, अमित पाठक, मोहनलाल पटेल, गौरव जायसवाल, धीरेंद्र कुशवाहा, अभिषेक पाठक, अनिल सिंह, अमरनाथ तिवारी, विजय पांडेय, वर्षा जायसवाल, माया द्विवेदी, शिवम द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।