प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था में हुए सुधार से व्यापारियों का भरोसा लौटा है यही कारण है कि 37 साल बाद योगी सरकार प्रदेश में रिपीट हुई है। यूपी भारत का सबसे बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3.0 में 80224 करोड़ की 1406 निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर मोदी ने प्रदेश में तेजी से विकास के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा, यूपी 21 वीं सदी में देश की ग्रो स्टोरी को मोमेंटम देगा और यह हिंदुस्तान का अगले 10 वर्ष में बहुत बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनने वाला है। उन्होंने निवेशकों को पूरे उत्साह के साथ यूपी की विकास यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री ने देश के नामचीन उद्योगपतियों व निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, हम नीति, निर्णय, नीयत और स्वभाव से विकास के साथ हैं। यूपी के विकास व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जिस भी सेक्टर में, जो भी रिफार्म आवश्यक होंगे, लगातार किए जाते रहेंगे। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिया कि हम आपके हर प्रयास में साथ होंगे और हर कदम पर साथ देंगे। मोदी ने कहा, 80 हजार करोड़ के निवेश से रोजगार के हजारोंनए अवसर बनेंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ यूपी के युवकों-युवतियों व नई पीढ़ी को होने वाला है। उन्होंने कहा, यह देश केसाथ ही यूपी की ग्रोथ स्टोरी पर बढ़ते विश्वास को दिखाता है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और और औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी आदि उपस्थित रहे।

यूपी का विकास कोई नहीं रोक सकता

मोदी ने कहा, यूपी की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को फिर से सत्ता में लाकर सेवा का मौका दिया है। यूपी में देश की पांचवे-छठे हिस्से की आबादी रहती है। यानी यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी-देश के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी होगी। उन्होंने कहा, जहां परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले लोग हों, जिस प्रदेश में देश की कुल आबादी का 16 प्रतिशत से अधिक कंज्यूमर बेस हो, जहां 5 लाख से अधिक आबादी वाले एक दर्जन से ज्यादा शहर हों, जहां हर जिले का अपना खास प्रोडक्ट हो, जहां इतनी बड़ी संख्या में एमएसएमई हो, जहां अलग-अलग मौसम में अलग-अलग कृषि उत्पाद, फल, सब्जियों की बहार हो, गंगा-यमुना-सरयू समेत अनेक नदियों का आशीर्वाद हो, ऐसे यूपी को तेज विकास से भला कौन रोक सकता है?

कानून-व्यवस्था से लेकर ब्यूराक्रेसी तक की पीठ थपथपाई
मोदी ने कहा, जब से यूपी में डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से यूपी में तेजी से काम हो रहा है। विशेष कर यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी है, जिससे व्यापारियों का भरोसा लौटा है। बिजनेस के  लिए सही माहौल बना है। बीते वर्षों में यहां की प्रशासनिक क्षमता व गवर्नेंस में सुधार आया है। इसलिए, आज जनता का विश्वास योगी की सरकार पर है। उन्होंने एक सांसद के रूप में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, यूपी की ब्यूरोक्रेसी व यूपी के प्रशासन में वह ताकत है, जो देश उनके पास चाहता है। उन्होंने कहा, जो बदलाव उद्योग जगत बता रहा है, उस सामर्थ्य को मैंने भी अनुभव किया है। पीएम ने बदले मिजाज के लिए सरकार के सभी ब्यूरोक्रेट्स व अन्य सभी कार्मिकों की दिल खोलकर तारीफ की।

मोदी ने यूपी के युवाओं की तारीफ की, कहा ये निवेशकों के सपनों को देंगे उड़ान
प्रधानमंत्री ने यूपी के युवाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने यूपी की युवाशक्ति पर भरोसे के लिए निवेशकों का खास तौर से अभिनंदन किया। उन्होंने निवेशकों से कहा, यूपी की युवाशक्ति में वह सामर्थ्य है, जो आपके सपनों व संकल्पों को नई ऊंचाई व नई उड़ान दे सके। उन्होंने कहा, आप जो संकल्प लेकर आए हैं, यूपी के नौजवानों का परिश्रम, उनका पुरुषार्थ, उनका सामर्थ्य, उनकी समझ, उनका समर्पण आपके सभी सपनों व संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा, यह विश्वास दिलाता हूं। मोदी ने कहा, यूपी के भविष्य का निर्माण आपके भविष्य को भी उज्जवल बनाएगा। यह विन-विन सिचुएशन है। उन्होंने कहा, यहां निवेश सभी के लिए शुभ और सभी के लिए लाभ देने वाला होगा।

पीएम ने निवेशकों को यूपी में निवेश से लाभ के दो बड़े अवसर दिखाए

कृषि सेक्टर में निवेश स्वर्णिम अवसर: प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि व रक्षा सेक्टर में निवेश के नए अवसरों का उल्लेख करते हुए निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश का आह्वान किया। मोदी ने बताया केंद्र ने गंगा के दोनों किनारों पर 5-5 किलोमीटर केदायरे में केमिकल फ्री नेचुरल फार्मिंग का कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है। डिफेंस कॉरिडोर की चर्चा होती है, लेकिन इस कॉरिडोर की कोई चर्चा नहीं करता। उन्होंने कहा, यूपी में गंगा 1100 किमी से ज्यादा लंबी है। यहां के 25 से 30 जिलों से गंगा गुजरती है। ऐसे में यूपी में नेचुरल फार्मिंग की बहुत बड़ी संभावना बनने जा रही है। उन्होंने कहा, यूपी सरकार की फूड प्रोसेसिंग नीति भी है। कार्पोेरेट वर्ल्ड व उद्यमियों के लिए इस समय एग्रीकल्चर में निवेश की गोल्डन अपार्चुनिटी है।

डिफेंस सेक्टर में एश्योर्ड मार्केट का लाभ
पीएम ने कहा, तेज विकास के लिए डबल इंजन की सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट और मैन्युफैक्चरिंग, तीनों पर एक साथ काम कर रही है। इस वर्ष केंद्रीय बजट में 7.5 लाख करोड़ के अभूतपूर्व कैपिटल खर्च का प्रावधान किया गया है। मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई स्कीम घोषित की है, जिसका लाभ यूपी में भी मिलेगा। उन्होंने कहा, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बेहतरीन संभावना लेकर आ रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने बड़ी हिम्मत के साथ 300 सैन्य उपकरण विदेश से न मंगाने का फैसला किया है।  डिफेंस सेक्टर में जो लोग निवेश करना चाहते हैं उनके लिए इन 300 उत्पादों के लिए एश्योर्ड मार्केट उपलब्ध है। इसका निवेशकों को बड़ा लाभ होने वाला है।

भविष्य के यूपी की झांकी भी दिखाई
प्रधानमंत्री ने भविष्य के यूपी की झांकी भी दिखाई। उन्होंने कहा, यूपी में आधुनिक पॉवर ग्रिड हो, गैसपाइपलाइन का नेटवर्क हो, या मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी हो, सभी पर 21 वीं सदी की आवश्यकताओं के हिसाब से काम हो रहा है। आज यूपी में जितने किमी. एक्सप्रेस-वे पर काम हो रहा है, वह रिकार्ड है। आधुनिक एक्सप्रेस-वे का सशक्त नेटवर्क यूपी के सभी इकोनामिक जोन को आपस में जोड़ने वाला है। जल्द ही यूपी की पहचान आधुनिक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के संगम के रूप में होने जा रहा है। ईस्टर्न व वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर यूपी में आपस में जुड़ने वाले हैं। जेवर समेत यूपी के 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट यहां की अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे। ग्रेटर नोएडा व वाराणसी में दो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट लाजिस्टिक हब का निर्माण हो रहा है। औद्योगिक रणनीति व लॉजिस्टिक के हिसाब से यूपी देश के सबसे आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में शामिल हो रहा है। यूपी में बढ़ता हुआ इन्वेस्टमेंट यूपी के युवाओं के लिए अनेक नए अवसर लेकर आ रहा है।

मोदी ने उद्यमियों को काशी भ्रमण का दिया न्यौता
प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की ब्रांडिंग करना नहीं भूले। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे अपनी अति व्यस्तता के बावजूद कभी समय निकालकर काशी जरूर देखने आएं। पीएम ने कहा, काशी बहुत बदल गई है। यह विश्व की ऐसी नगरी है जो अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है। उन्होंने कहा, यह यूपी की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है।

दुनिया को जिस भरोसेमंद साथी की तलाश, वह सिर्फ भारत

मोदी ने कहा, आज दुनिया में जो वैश्विक परिस्थितियां बनी हैं वह हमारेे लिए बड़े अवसर भी लेकर आई है। उन्होंने कहा, दुनिया आज जिस भरोसमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ लोकतांत्रिक भारत केपास है। दुनिया आज भारत की क्षमता को देख रही है और परमफार्मेंस की सराहना कर रही है। उन्होंने कहा, जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में देश सबसे तेजी से ग्रो कर रहा है। देश ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है। बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से 84 बिलियन डॉलर का रिकार्ड एफडीआई आया है। भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में 417 बिलियन डालर यानी 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मर्केंडाइज एक्सपोर्ट कर एक नया रिकार्ड बनाया है। उन्होंने कहा, एक राष्ट्र के रूप में यह समय अपने साझा प्रयासों को कई गुना अधिक बढ़ाने का है। यह ऐसा समय है, जब हम अपने फैसलों को सिर्फ एक या 5 साल तक सीमित नहीं रख सकते। उन्होंने कहा, देश में एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इको सिस्टम, एक मजबूत व डायवर्स वैल्यू तथा सप्लाई सिस्टम विकसित करने केलिए हर किसी का योगदान आवश्यक है। सरकार लगातार नई नीतियां बना रही है और पुरानी नीतियों में सुधार कर रही है। बीते आठ साल में रिफार्म, परफार्म व ट्रांसफार्म के मंत्र पर काम कर रही है।

नए लक्ष्यों के लिए सबसे प्रयास की जरूरत
मोदी ने कहा, इस समय आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह अगले 25 वर्षों के लिए नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के  लिए सबका प्रयास के मंत्र को लेकर परिश्रम की पराकाष्ठा करने का अमृत काल है। उन्होंने कहा, देश ने बीते आठ वर्षों में जिस तरह काम किया है, नई अर्थव्यवस्था में उसका लाभ मिलने वाला है। मोदी ने कहा, देश के तेज विकास का डिजिटल क्रांति बड़ा उदाहरण है। 2014 में देश में 6.5 करोड़ ब्राडबैंड उपभोक्ता थे, आज 78 करोड़ से ज्यादा है। तब एक जीबी डाटा करीब 200 रुपये का था, आज 11-12 रुपये है। 2014 में देश में 11 लाख किमी. का आप्टिकल फाइबर था, आज इसकी लंबाई 28 लाख किमी. पार कर चुकी है। तब 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में आप्टिकल फाइबर पहुंचा था, आज पौने दो लाख से ज्यादा पंचायतों में पहुंच चुका है। तब 90 हजार कामन सर्विस सेंटर थे, आज चार लाख से ज्यादा हैं। 2014 से पहले 100 स्टार्ट-अप थे, आज रजिस्टर्ड स्टार्ट-अप 70 हजार है। अभी 100 यूनिकार्न का रिकार्ड बना है। दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40 प्रतिशत भारत में हो रहा है। उन्होंने कहा, जिस देश को लोग अनपढ़ बताते हैं वह भारत यह कमाल कर रहा है। नई अर्थव्यवस्था की डिमांग पूरा करने के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती का लाभ मिलने वाला है।

सीएम योगी ने पीएम को राम दरबार किया भेंट
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी में लगाए गए करीब सौ से अधिक स्टार्टअप और ओडीओपी के स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन किया और एक-एक स्टाल का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को ओडीओपी के तहत फिरोजाबाद के कांच से बना हुआ राम दरबार भेंट किया। पीएम मोदी ने बटन दबाकर डिजिटली 80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की। परियोजनाओं और सुविधाओं को लेकर एक वीडियो भी दिखाया गया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand