प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था में हुए सुधार से व्यापारियों का भरोसा लौटा है यही कारण है कि 37 साल बाद योगी सरकार प्रदेश में रिपीट हुई है। यूपी भारत का सबसे बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3.0 में 80224 करोड़ की 1406 निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर मोदी ने प्रदेश में तेजी से विकास के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा, यूपी 21 वीं सदी में देश की ग्रो स्टोरी को मोमेंटम देगा और यह हिंदुस्तान का अगले 10 वर्ष में बहुत बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनने वाला है। उन्होंने निवेशकों को पूरे उत्साह के साथ यूपी की विकास यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया
प्रधानमंत्री ने देश के नामचीन उद्योगपतियों व निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, हम नीति, निर्णय, नीयत और स्वभाव से विकास के साथ हैं। यूपी के विकास व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जिस भी सेक्टर में, जो भी रिफार्म आवश्यक होंगे, लगातार किए जाते रहेंगे। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिया कि हम आपके हर प्रयास में साथ होंगे और हर कदम पर साथ देंगे। मोदी ने कहा, 80 हजार करोड़ के निवेश से रोजगार के हजारोंनए अवसर बनेंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ यूपी के युवकों-युवतियों व नई पीढ़ी को होने वाला है। उन्होंने कहा, यह देश केसाथ ही यूपी की ग्रोथ स्टोरी पर बढ़ते विश्वास को दिखाता है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और और औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी आदि उपस्थित रहे।