राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल वाराणसी आएंगे। बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल वाराणसी आएंगे। दोपहर करीब एक बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। एयरपोर्ट से निकलकर राष्ट्रपति सीधे बरेका जाएंगे। इसी दिन शाम को बरेका से निकलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन करेंगे।

इधर राष्ट्रपति के काशी आगमन को लेकर अस्पतालों में जहां सेफ हाउस बनाया जा रहा है, वहीं वाराणसी के साथ ही चंदौली, गाजीपुर से एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी मुस्तैद रहेगी। बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। पांच जून को ही राष्ट्रपति देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा  
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वाराणसी आगमन को लेकर शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की बैठक हुई। रविवार को राष्ट्रपति गोरखपुर से वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर एक बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सड़क मार्ग से शहर की ओर प्रस्थान करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से शाम 6.45 पर विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand