राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला भगवान श्रीराम का मंदिर दुनिया में सबसे दिव्य और भव्य होगा। मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर के लोग आएंगे। वास्तु कला सहित विभिन्न कलाकृतियों से युक्त निर्माणाधीन मंदिर हिंदू समाज के लिए गौरव बढ़ाने का काम करेगा। डॉ. हरीश रौतेला मंगलवार को मथुरा के बाजना में आयोजित कार्यक्रम में आए थे।

एदलगढ़ी-शल्ल मार्ग स्थित महाराजा सूरजमल कॉमन फैसिलिटी सेंटर में आयोजित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए ‘समर्पण निधि अभियान’ में डॉ. रौतेला ने कहा कि 15 जनवरी को ब्रज के 52 लाख परिवार राम मंदिर निर्माण के कार्य का संकल्प पूरा करने के पश्चात ही खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस मौके पर डॉ. हरीश रौतेला ने गांव-गांव घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से अंशदान देने की अपील की। इस मौके पर राम कथावाचक चमन बिहारी ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना हर व्यक्ति के लिए गर्व की बात है। हम सभी को इस महान यज्ञ में अपनी आहुति डालनी चाहिए। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में अभियान के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राणा, विद्यार्थी परिषद के डॉ. राकेश चतुर्वेदी, संघ के विभाग प्रचारक प्रमुख डॉ. कमल कौशिक, जिला संघ चालक लक्ष्मण प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी, खंड संयोजक मुकेश वार्ष्णेय, जिला योग प्रमुख मोरध्वज अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand