अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार में होने वाली बैठक में ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम संगठनों की तरफ की जा रही तमाम गतिविधियों के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।

अखिल भारतीय संत समिति मुस्लिम संगठन जमात ए उलेमा हिंद व पीएफआई को करारा जवाब देगी। ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिम संगठनों की ओर से की जा रही गतिविधियों के खिलाफ रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। संत समिति की बैठक में विश्व हिंदू परिषद की कोर समिति भी हिस्सा लेगी। बैठक में ज्ञानवापी का एजेंडा प्रमुख होगा।अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार में होने वाली बैठक में ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम संगठनों की तरफ की जा रही तमाम गतिविधियों के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। जिस तरीके से जमात-ए- उलेमा-ए-हिंद और अन्य मुस्लिम संगठन एकजुट होकर धमकी दे रहे हैं, सनातन परंपरा के लोग भी एकजुट होकर इस पर आगे की रणनीति बनाएंगे।
11 और 12 जून को होगी बैठक
बैठक में तीन सौ से ज्यादा सनातन परंपरा से जुड़े लोग शामिल होंगे। महामंत्री ने बताया कि जिस तरीके से जमात ए उलेमा हिंद की तरफ से सार्वजनिक मंच से एक्शन लेने की बात की जा रही है, वहीं छोटे-बड़े मुस्लिम संगठन लगातार तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में संत समाज ने बैठक कर आगे की रणनीति तय करने का निर्णय लिया है।