54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी चंपावत उपचुनाव जीत गए हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे टनकपुर
उपचुनाव का परिणाम आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता का आभार करने टनकपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हैं। यहां भाजपा कार्यकर्ता रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही सीएम के समर्थन में जोरशोर से नारेबाजी कर रहे हैं।
54 हजार से अधिक वोटों से सीएम धामी की जीत
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न
11 चरणों के रुझान सामने आने के बाद सीएम धामी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। 11वें राउंड के बाद सीएम धामी की बढ़त 46333 है। वहीं उन्होंने पूर्व सीएम बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मतगणना अभी जारी है, लेकिन सीएम की समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
दसवां चरण
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी- -2189
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 324
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी- 313
नोटा – 250
नौवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -1873
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 307
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी- 282
नोटा – 220
आठवां चरण
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी -1573
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 268
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी- 246
नोटा -191
रिकॉर्ड जीत की ओर सीएम धामी
चंपावत सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रहे हैं। 7वें राउंड के बाद धामी को 25219 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1276 वोट मिले। 13 राउंड में से सात राउंड के बाद धामी की बढ़त 23943 वोटों से आगे है।
सातवां चरण
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी- 25219
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -1273
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार -232
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी-221
नोटा – 160
छह राउंड पूरे
पांचवां चरण
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 804
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार – 172
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी-104
नोटा – 115
चौथे चरण की मतगणना हुई पूरी
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 492
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को -13215
सभा प्रत्याशी मनोज कुमार को -124
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी -120
नोटा -61
तीसरे राउंड में सीएम धामी दस हजार वोटों से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -425
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट -103
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी -109
दूसरे राउंड में भी सीएम धामी आगे
पहले राउंड में सीएम धामी बंपर वोटों से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड में भी वह आगे हैं। सीएम पुष्कर धामी को दूसरे राउंड में 7435, निर्मला गहतोड़ी को 312, सपा प्रत्याशी को 73 और निर्दलीय प्रत्याशी को 74 वोट पड़े हैं। दो राउंड के रुझान सामने आ चुके हैं।
पोस्टल बैलट की मतगणना
पुष्कर धामी-3856
निर्मला-164
सपा-25
निर्दलीय -15