पर्यटकों के मनोरंजन के साथ ही अब नवोदित कलाकारों को भी मंच मिलेगा। जिला प्रशासन व जीडीए अगले महीने से रामगढ़ताल स्थित नौकायान पर ‘सुरमई गोरखपुर’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।रामगढ़ताल।

एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ‘सुबहे बनारस’ की तर्ज पर ही ‘सुरमयी गोरखपुर’ भी स्थानीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देगा। बताया कि ‘सुरमई गोरखपुर’ के नाम से वेबसाइट भी बनाई जा रही है। इस पर कलाकार आवेदन कर सकेंगे। कलाकार जो प्रस्तुति देंगे, उसका प्रसारण पैडलेगंज से महंत दिग्विजयनाथ पार्क तक लगे आर्नामेंटल पोल से भी होगा। शुरुआत में इस कार्यक्रम को प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को कराए जाने की तैयारी है।रामगढ़ताल किनारे उत्सव

समिति करेगी संचालन
‘सुरमई गोरखपुर’ कार्यक्रम के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष इसके भी उपाध्यक्ष होंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व को सदस्य, सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह सहित आठ स्थायी सदस्य होंगे। सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े तीन अस्थायी सदस्य भी होंगे। इनका कार्यकाल दो साल का होगा। यह समिति कलाकारों का चयन करेगी। कार्यक्रम आयोजन के लिए समिति जन सहयोग से धनराशि जुटाएगी, यह धन समिति के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

सीएम योगी
मुख्यमंत्री के सामने होगा प्रेजेंटेशन
एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ‘सुरमई गोरखपुर’ कार्यक्रम को जून के अंत तक शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में कार्यक्रम का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष अगले महीने की शुरुआत में किया जाएगा। मुख्यमंत्री की सहमति मिलते ही कार्यक्रम की शुरुआत करा दी जाएगी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand