केदारनाथ धाम में दर्शन की व्यवस्था में जुटे बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार को सांस लेने दिक्कत बढ़ने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर से उन्हें गुप्तकाशी पहुंचाया। उनके स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पिछले कई दिनों से बीकेटीसी के अध्यक्ष केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं को सुचारु करने में डटे थे। बुधवार देर शाम से उन्हें दिक्कत होनी लगी
गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत ज्यादा हुई तो ऑक्सीजन लगाई गई। प्राथमिक उपचार के बाद अध्यक्ष को हेलिकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। उनके स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हुआ है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि 22 से 24 मई तक मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी करने से बीकेटीसी अध्यक्ष केदारनाथ पहुंच गए थे। खराब मौसम में भी श्रद्धालुओं की सेवा और व्यवस्था बनाने में जुट रहे। उन्होंने मंदिर सेवा में लगे कार्मिकों का मनोबल भी बढ़ाया।