
ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने और पूजा-पाठ की मांग को लेकर दायर वाद पर बुधवार को सुनवाई हुई। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दायर इस इस वाद को जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेश ने फास्ट ट्रैक कोर्ट (महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत) में ट्रांसफर कर दिया। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनवाई के लिए 30 मई की तिथि तय की है।
विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह की ओर से मंगलवार को ज्ञानवापी में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए दायर याचिका पर बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में सुनवाई होनी थी। यहां सुनवाई से पहले ही जिला जज ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया।
किरण सिंह की ओर से दायर वाद में ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने, तत्काल प्रभाव से पूजा-पाठ, राग भोग दर्शन की अनुमति की मांग की गई है। भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान बनाम उत्तर प्रदेश के मुकदमे में फास्ट ट्रैक कोर्ट 30 मई को सुनवाई करेगी।
