
प्रदेश के पांच जिलों में 46 मौत के मुहाने हैं। इन दुर्घटना संभावित सड़कों पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बरसात से पहले सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी ब्लैक स्पॉट अछूते हैं, वहां की निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी करते हुए सड़क सुरक्षा के सभी पुख्ता उपाय किए जाएं।
किस जिले में कौन से ब्लैक स्पॉट
देहरादून : सात मोड, चांदनी चौक, काली मंदिर, अन्ना हजारे चौक, मोथरोवाला चौक, सरस्वती विहार, पुरानी चोकी, अंबाड़ी मोड, लेहमन पुल, ब्राइट एंलजल, बाड़ावाला, लांघा रोड, हर्बटपुर मजार के पास, छबरा रोड तिराहा सहसपुर, रांगड़वाला चुंगी, लॉ कॉलेज के सामने और अमिताभ टैक्स टाइल्स मिल।
हरिद्वार: स्वदेशी कंपनी से इमलीखेड़ा जीआईसी तिराहा, मलकपुर चुंगी, डबल फाटक ओवर ब्रिज मोहनपुर, मिलिट्री चौक, रसियाबढ़ा, गैंडीखाता, पीली नदी, चिड़ियापुर और तिरछा पुल।
टिहरी: कंगूसाली मदननेगी मोटरमार्ग।
ऊधमसिंह नगर: ग्राम सिसौना, केशोवाला मोड के पास बाजपुर, स्टेडियम तिराहा से उज्जैन तिराहा, नगला बाईपास के सामने, दिनेशपुर मोड से सकैनिया, सूरजपुर से एनआईएमटी, 31वीं वाहिनी पीएसी, नागला विवि गेट से शांतिपुरी गेट के बीच, पीलीभीत रोड चारूबेटा से मंडेल तक।
नैनीताल: छोई तिराहे से शमशारा होटल मोड तक, पीलीकोठी, लामाचौड़, रिलायंस पेट्रोल पंप काशीपुर रोड, नत्थनपीर मजार के पास काशीपुर रोड, आमडांडा बैरियर के पास रानीखेत रोड, लखनपुर चौराहे से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास, हिम्मतपुर चौराहा, रेलवे स्टेशन से वीआईपी गेट, मोटाहल्दू।