Gyanvapi Masjid Case News Updates in Hindi: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी की दैनिक पूजा-अर्चना की अनुमति और अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों को संरक्षित करने को लेकर दायर वाद की सुनवाई आज वाराणसी जिला अदालत में होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई जिला जज को सौंपी थी। पढ़ें हर अपडेट…
ज्ञानवापी मामले की आज सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला जज की अदालत में सुनवाई आज दोपहर दो बजे से होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सबकी निगाहें जिला जज की अदालत पर टिकी हैं। ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी के दैनिक पूजा-अर्चना की इजाजत देने और अन्य देवी-देवताओं को संरक्षित करने को लेकर दायर वाद की सुनवाई जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में सुनवाई होगी। साथ ही मंदिर पक्ष, डीजीसी सिविल के प्रार्थना पत्र और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमटी की आपत्ति पर सुनवाई होगी। डीजीसी सिविल ने प्रति आपत्ति दाखिल कर दी है। मामले को लेकर अदालत क्षेत्र में गहमागहमी है। कचहरी परिसर और आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यस्था है।

जमानत की सभी याचिकाएं ट्रांसफर 
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत ने जमानत की सभी याचिकाओं को दूसरी अदालत में ट्रांसफर कर दिया हैष जिला जज आज सिर्फ ज्ञानवापी के मसले पर सुनवाई करेंगे। नागरिक प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) के आदेश 7 नियम 11 के तहत के वाद की पोषणीयता पर पहले सुनवाई होगी
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन बोले…
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि सर्वे कमीशन की रिपोर्ट पर अदालत द्वारा आपत्ति मांगी गई है। आज मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता आपत्ति दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि केवल वाद की पोषणीयता पर सुनवाई ना हो। ये भी देखना चाहिए कि क्या मामले में प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट एप्लाई है या नहीं।

महंत परिवार के मुखिया दाखिल करेंगे याचिका 
काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार के मुखिया डॉ. कुलपति तिवारी आज ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि जब इतनी लंबी प्रतीक्षा के बाद बाबा मिल गए हैं तो उनको ऐसे छोड़ देना शिवभक्तों के लिए बेहद दुखद है। उनकी पूजा-अर्चना नियमित होनी चाहिए।
सर्वे रिपोर्ट के लीक होने का कोई सवाल ही नहीं
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए नियुक्त विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए पत्रावली आज जिला जिज की अदालत में आएगी। कोर्ट का जो भी आदेश होगा वो हम सभी को स्वीकार होगा। एएनआई से बात करते हुए आगे उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट बिल्कुल सच्ची है। दोनों पक्ष के द्वारा जो कहा गया वो  सारी बाते लिखीं है। रिपोर्ट के लीक होने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि कोर्ट में दाखिल होने से पहले तक यह गोपनीय था। अदालत में दाखिल होने के बाद रिपोर्ट की बातें जनता के सामने आईं…

मुस्लिम पक्ष आवेदन दाखिल कर जांच की करेगा मांग 
ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ा षड्यंत्र और संगीन मामला है। मुस्लिम पक्ष इस पर अलग से आवेदन कोर्ट में दाखिल करेगा और जो भी वीडियो लीक हो रही है, उसके जांच की मांग की जाएगी, जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के लिए दायर हुआ था वाद

बीते 18 अगस्त 2021 को नई दिल्ली निवासिनी राखी सिंह एवं बनारस की चार महिलाओं लक्ष्मी देवी, रेखा पाठक, मंजू व्यास और सीता साहू ने ज्ञानवापी परिसर स्थित मां शृंगार गौरी की प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने एवं परिसर स्थित अन्य देवी-देवताओं की विग्रहों को सुरक्षित रखने की मांग करते हुए सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में वाद दायर किया था। वादी पक्ष की अपील पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मौके की वस्तुस्थिति जानने के लिए वकील कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश जारी किया था।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand