
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ा षड्यंत्र और संगीन मामला है। मुस्लिम पक्ष इस पर अलग से आवेदन कोर्ट में दाखिल करेगा और जो भी वीडियो लीक हो रही है, उसके जांच की मांग की जाएगी, जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी के याचिका दायर करने पर अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कहा कि कई लोग चमकने के लिए रोटी सेंकने आगे आएंगे। मेरी लड़ाई लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं है।
वादी सोहनलाल आर्य के बयान की बाबा मिल गए पर कहा कि क्या जो पहले के शिव हैं, वह दूसरे हैं या काशी शिव विहीन है। कहा मैं खुद भगवान शिव का भक्त हूं। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता एखलाक अहमद ने कहा कि अदालत की लड़ाई अदालत में लड़ी जाएगी। हर कोई बयान दे रहा है, जो उचित नहीं है।
हमें न्यायालय से इंसाफ की उम्मीद, बनाएं रखें शांति : बातिन
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव व शहर ए मुफ्ती मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद और उससे संबद्ध परिसर सुन्नी वक्फ संपत्ति है। इसको 1937 में न्यायालय ने स्वीकार किया है और उसमें मुसलमान सदियों से नमाज अदा करते आए हैं।
