ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ा षड्यंत्र और संगीन मामला है।
मसाजिद कमेटी पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ा षड्यंत्र और संगीन मामला है। मुस्लिम पक्ष इस पर अलग से आवेदन कोर्ट में दाखिल करेगा और जो भी वीडियो लीक हो रही है, उसके जांच की मांग की जाएगी, जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी के याचिका दायर करने पर अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कहा कि कई लोग चमकने के लिए रोटी सेंकने आगे आएंगे। मेरी लड़ाई लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं है।
वादी सोहनलाल आर्य के बयान की बाबा मिल गए पर कहा कि क्या जो पहले के शिव हैं, वह दूसरे हैं या काशी शिव विहीन है। कहा मैं खुद भगवान शिव का भक्त हूं। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता एखलाक अहमद ने कहा कि अदालत की लड़ाई अदालत में लड़ी जाएगी। हर कोई बयान दे रहा है, जो उचित नहीं है।

हमें न्यायालय से इंसाफ की उम्मीद, बनाएं रखें शांति : बातिन

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव व शहर ए मुफ्ती मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद और उससे संबद्ध परिसर सुन्नी वक्फ संपत्ति है। इसको 1937 में न्यायालय ने स्वीकार किया है और उसमें मुसलमान सदियों से नमाज अदा करते आए हैं।

मुफ्ती ए शहर अब्दुल बातिन नोमानी
इसकी प्रमाणिकता के साक्ष्य मौजूद हैं, जिन्हें अदालत में समय-समय पर प्रस्तुत किया गया है।  रविवार को बुनकर कालोनी स्थित मस्जिद बागनूर में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए शहर ए मुफ्ती ने कहा कि पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए नगरवासियों से संयम बनाए रखने की अपील है।
अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें। हमें न्यायालय से इंसाफ की उम्मीद है। संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने बनारस जिला न्यायालय, इलाहाबाद हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में की जा रही कानूनी कार्यवाहियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। अंजुमन के वकील मुमताज अहमद, एखलाक अहमद तथा तौहीद अहमद ने न्यायिक बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand