बाबा विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा दोबारा से सुगम हो गई है। आज से दोबारा काशी से उड़ान सेवा शुरू हो गई।

बाबा धाम से पशुपतिनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा दोबारा से सुगम हो रही है। कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो गई थीं। अब आज से दोबारा काशी से उड़ान सेवा शुरू रही है। विमान सेवा शुरू होने से जहां पर्यटन को पंख लगेंगे, वहीं दोनों शहरों के लोगों को धार्मिक स्थलों की यात्रा में भी आसानी होगी।

यात्रा के दोबारा शुरू होने के पहले रविवार को नदेसर स्थित होटल में बुद्धा एयरलाइंस की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें कंपनी के कंट्री हेड उद्धव सूबेदी ने टूर पैकेज के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि 72 सीटर विमान में वाराणसी से नेपाल जाने के लिए 43 व वहां से वाराणसी आने के लिए 45 लोगों ने बुकिंग कराई है।
वहीं टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि उड़ान सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कॉरिडोर बनने के बाद नेपाल के लोग काशी आने को उत्सुक हैं। वहीं टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप राय ने एयरलाइंस को सुझाव दिया कि आईडी कार्ड में आधार कार्ड वरीयता को देने की बात कहीं। उपाध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि इस विमान से नेपाल के कई पर्यटन स्थल सीधे जुड़ेंगे।

शेड्यूल और किराया

कोरोना से पहले साल 2018 में मुख्यमंत्री योगी ने विमान यात्रा का शुभारंभ किया था। कोरोना में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लग गई थी, जिससे वजह से विमान सेवा बंद हो गई थी। हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को विमान सुबह सात बजे काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 7.55 पर वाराणसी पहुंचेगा। वाराणसी से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरकर 9.30 पर काठमांडू पहुंचेगा। इसका किराया 6782 व 12582 के बीच होगा।
गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए बुद्धा एयरलाइंस टिकट में टूर पैकेज की सुविधा भी दे रहा है। इस पैकेज में आवाजाही के साथ ही थ्री स्टार होटल में रुकने व घूमने तक की सुविधा है।  लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बुद्धा एयरलाइंस की ओर से संचालित सेवा के तहत यात्री अपनी बुकिंग करा रहे हैं।

बुद्धा एयर के मैनेजर उधव सुवेदी ने बताया कि कंपनी की ओर से पिछली बार भी टूर पैकेज दिया गया था, जिसमें सबसे कम दाम की शुरुआत 24 हजार से हुई थी। इस बार कंपनी 20 हजार में शुरुआती पैकेज दे रही है। यात्रियों को काठमांडू में पशुपतिनाथ दर्शन, पोखरा, चितवन पार्क और प्राकृतिक सुरम्य स्थलों को घूमने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही अलग अलग पैकेज के हिसाब से तीन से चार रात रुकने की सुविधा और स्थानीय स्तर पर वाहन के साथ ही गाइड की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand