महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी शिवाजी पाटिल भाई साइकिल से केदारनाथ पहुंचे। वह इन दिनों चारधाम की यात्रा कर रहे हैं। बीते छह माह से ऑल इंडिया राइड मिशन पर निकले शिवाजी साइकिल से अभी तक 12 हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिवाजी पाटिल भाई देशभर के विभिन्न राज्यों का साइकिल से भ्रमण कर रहे हैं। बीते शनिवार को साइकिल से वह 16 किमी पैदल मार्ग से केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान कई जगहों पर शिवाजी ने साइकिल को कंधे पर भी रखा। रविवार को बाबा केदार के दर्शन कर साइकिल से गौरीकुंड पहुंचकर गंगोत्री के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि वह अभी तक महाराष्ट्र, गोवा गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश व हरियाणा भ्रमण कर चुके है। चारधाम की यात्रा पूरी करने के बाद वह हिमाचाल होते हुए लद्दाख, कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य का भ्रमण करेंगे। यात्रा का उद्देश्य देश की संस्कृति और सभ्यता को जानने के साथ लोगों से मिलना है।