अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा कि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को उनकी ओर से जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान के लिए 2019 में प्रयागराज में वचन दिया है।
वह अपनी दी जुबान नहीं तोड़ सकते और किन्नर अखाड़े के साथ नहीं छोड़ सकते हैं। इसके लिए भले ही उनको अखाड़ा परिषद से निकाला जाए या फिर उनको महामंत्री पद से इस्तीफा देना पड़े।
श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा कि अनुबंध के तहत किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े का अंग था और है, आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि अनुबंध से पहले किन्नर अखाड़े ने जूना अखाड़े के साथ आने की इच्छा जताई थी।
इस मामले में उनकी ओर से अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और संतों से कई दौर की वार्ताएं हुई। उनकी सहमति के बाद ही अनुबंध हुआ। उन्होंने कहा कि अब हरिद्वार कुंभ में उनके शाही स्नान पर रोक लगाने का निर्णय उनकी समझ से बाहर है।
अन्य अखाड़ों की तरह ही शाही स्नान करेगा किन्नर अखाड़ा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की प्रयागराज में हुई बैठक में महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि शामिल नहीं हो सके थे। बैठक में किन्नर अखाड़े का कोई प्रस्ताव नहीं आया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किसी भी नए अखाड़े के पंजीकरण पर रोक लगाई जाए। किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े में समाहित है। कुंभ में जूना अखाड़े किन्नर अखाड़े को शाही स्नान कराए या नहीं उनकी मर्जी है। इसमें परिषद का कोई हस्तक्षेप नहीं है। जहां तक कुंभ के शाही स्नान की बात है वो 13 अखाड़े करेंगे और 14वें किसी अखाड़े को शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
– श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद