अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में देश भर संतों की हत्या पर आक्रोश जताया गया। वाराणसी के पातालपुरी मठ में आयोजित बैठक के दौरान देशभर के संतों ने कहा कि महाराष्ट्र हो, गुजरात हो चाहे उत्तर प्रदेश हर जगह संतों की हत्या हो रही है। यह अब बर्दाश्त से बाहर है।

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि नवंबर के बाद देश के सभी संत आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए हैं। अगर सरकार ने संतों की सुरक्षा नहीं की तो इतना बड़ा आंदोलन होगा कि पूरी दुनिया देखेगी और कभी भविष्य में संतों के ऊपर हाथ उठाने से पहले हर कोई सौ बार सोचे

समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत बालक दास ने कहा कि ईसाई मिशनरी एवं नक्सलियों द्वारा संतों पर हमले हो रहे हैं। इसलिए अब आंदोलन करना जरूरी हो गया है। प्रदेशाध्यक्ष जगतगुरु वैदेहिवल्लभ देवाचार्य ने कहा कि राजस्थान का संत समाज आंदोलन का पूर्ण समर्थन करेगा और जरूरत पड़ी तो प्राणों की आहुति भी देंगे।

नृसिंह पीठाधीश्वर महंत अवधेशदास महाराज ने भी सहमति जताई। नोएडा के महंत जगदीश्वर दास, गुजरात के निर्वाणी अखाड़ा के महामंत्री प्रेमदास महाराज, कैलाश मठ केमहामंडलेश्वर एवं महंत ईश्वर दास, महंत अवधकिशोर दास ने भी आंदोलन पर सहमति जताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand