सोनप्रयाग में स्वास्थ्य परीक्षण में अनफिट छह यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग ने लौटा दिया, जबकि 58 यात्री अपने जोखिम पर धाम के लिए रवाना हुए हैं। विभाग ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के 1050 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उधर, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम यात्रा पर आ रहे 54 यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा के लिए अनफिट बताया। हालांकि इनमें से मात्र तीन तीर्थयात्री ही नहीं गए।
सोमवार को सोनप्रयाग में तीन चिकित्सकों के नेतृत्व में पैरा मेडिकल टीम ने केदारनाथ यात्रा पर आए यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 50 वर्ष से अधिक उम्र के 1050 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 986 यात्रा के लिए पूर्णरूप से फिट पाए गए। जबकि 64 लोग अनफिट मिले, जिनका रक्तचाप, शूगर और ऑक्सीजन लेवल पैदल यात्रा के लिए मानकों के तहत नहीं पाया गया। चिकित्सकों के परामर्श पर 6 यात्री सोनप्रयाग से अपने घरों के लिए लौट गए। जबकि 58 ने अपने जोखिम पर यात्रा पर जाने का आग्रह किया। सीएमओ डा. बीके शुक्ला ने बताया कि तीन दिनों में 2672 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें 164 यात्री अनफिट पाए गए हैं।उधर, यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर 3832 यात्रियों की स्क्रीनिंग व 410 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 50 यात्री अनफिट पाए गए। हालांकि इनमें से मात्र तीन ही तीर्थयात्री धाम नहीं गए। वहीं गंगोत्री धाम मार्ग पर 3374 यात्रियों की स्क्रीनिंग व 252 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें चार यात्री अनफिट मिले। सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि अनफिट यात्रियों को मार्ग से ही लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।