ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विश्व हिंदू परिषद की 11 और 12 जून को हरिद्वार स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में दो दिवसीय केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी। बैठक में ज्ञानवापी मामले में विहिप से जुड़े मार्गदर्शक मंडल के प्रमुख संत भी प्रतिभाग करेंगे।2019 के बाद विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक होने जा रही है। दो दिवसीय बैठक में 300 से अधिक संतों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। यह बैठक हर दो साल बाद होती है। कोरोना काल के चलते इस बार बैठक 2022 में हो रही है।
बैठक में राममंदिर तीर्थ न्यास क्षेत्र के पदाधिकारी परमानंद महाराज, स्वामी चिन्मयानंद समेत प्रमुख अखाड़ों के प्रतिनिधि व मार्गदर्शक मंडल के सदस्य शामिल हो सकते हैं। साथ ही देश के सनातन हिंदू धर्म के पंथों का भी बैठक में प्रतिनिधित्व करेंगे। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के मामले में भी हिंदू धर्म के साधु-संत अगले महीने होने वाली बैठक में विचार-विमर्श करेंगे। हालांकि मामला अभी न्यायालय में भी चल रहा है।
विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक 11 व 12 जून को हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट में होगी। विहिप संतों के आदेश पर ही कार्य करता है। मंडल की बैठक में यदि संत ज्ञानवापी मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई की बात करेंगे तो उस पर भी निर्णय होगा। – अजय कुमार, प्रांत संगठन मंत्री विहिप।